RR vs CSK, IPL 2020 : Steve Smith plays an incredible shot in Lungi Ngidi over | वनइंडिया हिंदी

2020-09-23 174

Steve Smith is known for his unorthodox batting style, defying all the known conventions of classic batting. While people thought this way to bat would be a disadvantage for him, Smith proved all his critics wrong by scoring runs time and again through his out of the box shots. . In the 15th over, he decided to get cheeky and did an ‘AB de Villiers’ to hit the ball over the short fine-leg for a four. While hitting the shot Smith lost his balance and was lying on the ground but he ensured that he middled the ball over the fielder.

स्टीव स्मिथ, टेस्ट बल्लेबाज का ठप्पा जरुर लगा है. पर इस खिलाड़ी ने तीनों फोर्मेट में जरुर दम दिखाया है. आईपीएल में एक सेंचुरी भी लगाई है. पर टेस्ट क्रिकेट का ये महान बल्लेबाज वनडे और टी20 क्रिकेट में औसत प्रदर्शन किया है. इसलिए, स्मिथ को कम आंका जाता है. पर जब भी मौका मिला है, स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करने में पीछे नहीं हटे हैं. यही वजह है कि राजस्थान रॉयल्स का कप्तान स्टीव स्मिथ को बनाया गया है. और सबकी उम्मीदों पर वो खरे भी उतरे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में ही राजस्थान रॉयल्स ने 16 रनों की शानदार जीत हासिल की है. इस मैच में स्टीव स्मिथ ने महज 47 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली.

#IPL2020 #RRvsCSK #SteveSmith